Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिले के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में बच्चों के भविष्य को गढ़ने एवं तराशने का शिद्दत से किया जा रहा कार्य

राजनांदगांव। शिक्षा ही वह बुनियाद है जिस पर देश के नौनिहालों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। इसके दृष्टिगत बच्चों के समग्र विकास के लिए भारत शासन द्वारा प्रारंभ की गई पीएमश्री योजना राजनांदगांव जिले के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में फलीभूत हो रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले में बच्चों के भविष्य को गढ़ने एवं तराशने का कार्य शिद्दत से किया जा रहा है। बच्चों की यह मुस्कान, पढ़ाई के प्रति उनकी लगन एवं स्कूल के खुशनुमा माहौल को बयां करती है। सर्वसुविधायुक्त स्कूल की परिकल्पना यहां सार्थक हुई है। यहां न केवल बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है बल्कि बच्चों को पीएमश्री पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है। पीएम श्री योजना के तहत लगभग 4 लाख 15 हजार रूपए की राशि से पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा का कायाकल्प किया गया। फर्श पर सुन्दर टाइल्स लगाएं गये है तथा दीवारों पर ज्ञानवर्धक खूबसूरत पेटिंग की गई हैं। फर्नीचर एवं आकर्षक साज-सज्जा एवं प्रेरक माहौल से बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल मिल रहा है। स्मार्ट क्लास में पढ़ते हुए बच्चों के बौद्धिक स्तर में वृद्धि हुई है। ग्रीन स्कूल की तर्ज पर स्कूल को विकसित किया गया है और स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए पौधे रोपित किए गए हैं।
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा में वर्ष 2023 में 82 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ। यहां बच्चों के लिए संगीत, विभिन्न खेल गतिविधियां तथा व्यक्तित्व विकास हेतु अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए वाटर फिल्टर लगाया गया है। स्कूल के प्रधान पाठक श्री भीखम दास साहू ने बताया कि वर्ष 2023 में शासकीय प्राथमिक शाला डुन्डेरा को पीएमश्री योजना के लिए चयनित किया गया। इस योजना के तहत केन्द्र शासन एवं राज्य शासन से राशि प्राप्त हो रही है। जिसका उपयोग स्कूल में अच्छी तरह से किया जा रहा है। स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उनका स्वास्थ्य जांच भी कराया गया है। इस योजना के लिए चयनित होने के बाद स्कूल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
गौरतलब है कि स्कूल में अभी पहली से पांचवीं तक 109 बच्चे अध्ययनरत है। यहां स्मार्ट क्लास, खेल मैदान, म्यूजिक क्लास रूम, मध्यान्ह भोजन की सुविधा है। इसके साथ ही पीएमश्री मुस्कान पुस्तकालय भी है। यहां दीवारों में उकेरी गई पेंटिग तथा प्रेरक पंक्तियां बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती हंै। मिसाईल मैन एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पंक्तियां एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाईब्रेरी के बराबर होता है, जैसी प्रेरणादायक पंक्तियां लिखी हुई है। बच्चों के लिए पर्याप्त खेल सामग्री एवं म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध है। सोमवार से शनिवार तक दोपहर 1 बजे भोजन दिया जाता है। साथ ही बच्चों के लिए खेल सामग्री भी प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 11 पीएमश्री स्कूल हैं। जहां बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=16314