बालोद- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु बीरबल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य वीरेंद्र देवांगन कामता प्रसाद साहू संतोष देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर सहित सभी पदाधिकारियों ने जिले में सहायक शिक्षकों के प्राथमिक शाला प्रधानपाठक में पदोन्नति पर जिला शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है. एजूकेशन न्यूज अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे
विदित हो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की थीम वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिले के बहुप्रतीक्षित सहायक शिक्षक (एल बी) से ई संवर्ग के 510 व टी संवर्ग के 107 मिलाकर कुल 617 शिक्षकों के प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किया है! संगठन के पदाधिकारियों ने पदोन्नति की प्रक्रिया होने पर श्री पी के बघेल , जिला शिक्षा अधिकारी बालोद व जिला शिक्षा कार्यालय का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी पदोन्नत सहायक शिक्षक साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है!
विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए पदोन्नति में 5 वर्ष की सेवा अवधि की अनिवार्यता को वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत शिथिल कर 3 वर्ष किया गया है! उक्त राहत के तहत संभागीय कार्यालय द्वारा शिक्षक से माध्यमिक शाला प्रधानपाठक में पदोन्नति के पश्चात जिले में प्राथमिक शाला प्रधानपाठक में भी सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही पूर्व में की गई थी! परंतु न्यायायिक व्यवधान के चलते पदोन्नति लंबित थीं! अब विभागीय निर्देश पर जिले में पदोन्नति आदेश जारी हो जाने से लंबे समय से इंतजार कर रहे पदोन्नति पाने वाले सहायक शिक्षकों को अब राहत मिली है!
पदोन्नति से ई संवर्ग के सहायक शिक्षकों व सहायक शिक्षक विज्ञान एल बी संवर्ग के बालोद, गुरूर, गुंडरदेही व डौंडी लोहारा के 510 सहायक शिक्षक तथा डौंडी विकास खंड के 107 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए हैं!
The post जिले के 617 सहायक शिक्षक पदोन्नत होकर बने प्रधानपाठक, सहायक शिक्षकों को मिली राहत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.