सुकमा। नक्सलियों के गढ़ गोगुंडा,सिमेल व परिया के पहाड़ियों में पुलिस ने धावा बोला है। दंतेवाड़ा ,सुकमा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, गट्टा पाल परिया के बीच पहाड़ियों में 24 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया है। जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के डीआरजी और बस्तर फ़ाइटर्स,एसटीएफ एवम 201 वाहिनी कोबरा सीआरपीएफ बलों द्वारा अभियान संचालित किया गया है। सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई हैं। जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए हैं। सिमेल के दक्षिण में गट्टा पाल और परिया के बीच पहाड़ी में लगभग 80-100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले 2 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त, 2 एकड़ क्षेत्र में फैले नक्सली ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया है।