दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के नतीजे सामने आने में अब महज दो दिन शेष है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां तेज कर दी है। तकरीबन पूरी हो गयी है। बेमेतरा जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने खास तौर पर तैयारियां की है। काउंटिंग की हर एक्टिविटी वीडियो कैमरों में रिकार्ड करने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।
3 दिसंबर को जिला मुख्यालय होने वाली मतगणना की तैयारियो को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले की तीनों विधानसभा के लिए नियुक्त गणना प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र साजा दिलीप कुमार चकमा, जिले के सामान्य प्रेक्षक एवं बेमेतरा के गणना प्रेक्षक अभिषेक कृष्णा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गणना प्रेक्षक अनिल कुमार अग्निहोत्री एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने आज फाइनल टच (अंतिम रूप) दिया। मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में 03 दिसंबर (रविवार) को सवेरे 8.00 बजे से शुरू होगी। ईव्हीएम. स्ट्रांग रूम आब्जर्वर, अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष सवेरे 7.00 बजे खोला जायेगा । आब्जर्वरों ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया । कलेक्टर एल्मा ने की गयी व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने की गयी सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किग आदि की जानकारी दी । इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी,श्री सी.एल. मारकण्डेय, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीएम बेरला श्री युगल किशोर उवर्शा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। गणना कक्षों में भी मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज किया जाएगा । आयोग के निर्देशों के अनुसार ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना वाले सभी कक्षों में कैमरे लगाए गये है। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया गया है। साथ ही ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉरिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए गये है।
हर मतगणना अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक बैज दिया जाएगा जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि वह किसका अभिकर्ता है और उस मेज की क्रम संख्या भी दर्शायी जाएगी, जिस पर वह मतगणना पर नजर रखेगा। गणना अभिकर्ता को उस मेज पर बैठे रहना होगा जिसके लिये उसे नियुक्त किया है। उसे हॉल में टहलने अथवा बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। रिटर्निंग अधिकारी निर्देश न मानने पर किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाल से बाहर भेज सकता है।