Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन

मोहला। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज 10 अक्टूबर को तीनों विकास खंड के विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। अभियान अंतर्गत छूटे हुए सभी पात्र सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया जाएगा। विकासखंड मोहला अंतर्गत शिविर स्थल सामु.स्वा.केन्द्र मोहला, प्राथ.स्वा.केन्द्र दनगढ़, प्राथ.स्वा. केन्द्र गोटाटोला, प्राथ.स्वा.केन्द्र वासड़ी, चिलमटोला आ.बा.केन्द्र, कुंजामटोला आ.बा.केन्द्र, मजियापार ग्रा.पं.भवन, जबकसा आ.बा.केन्द्र, पारडी उप.स्वा.केन्द्र, रामगढ़ आ.बा.केन्द्र, मोतीपुर ग्रा.पं.भवन, आमाडुला आ.बा.केन्द्र, मुनगाडीह ग्रा.पं.भवन,पाउरझोला आ.बा.केन्द्र, छुरियाडोंगरी, टेमली पीएचसी वासड़ी, मरकाटोला मेनरोड किराना स्टोर, हिड़कोटोला आ.बा.केन्द्र, सांगली आ.बा.केन्द्र, मिस्प्री आ.बा.केन्द्र,उरवाही उप.स्वा.केन्द्र, घावड़ेटोला ग्रा.पं.भवन, मचांदुर ग्रा.पं.भवन, शेरपार आ.बा.केन्द्र, बोगाटोला ग्रा.पं.भवन, ककईपार रंगमंच, मरारटोला आ.बा.केन्द्र, कुम्हली उप.स्वा.केन्द्र, कुडुमपारा आ.बा.केन्द्र, चापाटोला आ.बा.केन्द्र, डोकलकोण्डे आ.बा.केन्द्र, मा.पि.भूर्सा सांस्कृतिक भवन, एकटकन्हार आ.बा.केन्द्र, परसघाट आ.बा.केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
इसी प्रकार वि.ख. अ.चौकी अंतर्गत शिविर स्थल सीएचसी अं. चौकी, गोपलीनचुवा, जीर्राटोला आ.बा.केन्द्र, सीएचसी बांधा बाजार, हितागुटा आ.बा.केन्द्र, सीएचसी कौड़ीकसा, गोर्राटोला आ.बा.केन्द्र, सीएचसी जादूटोला, आंतरगांव आ.बा.केन्द्र, सीएचसी चिल्हाटी सिरलगढ़ आ.बा.केन्द्र, सीएचसी माहुद मंचादूर, पंडरीतराई आ.बा.केन्द्र, हालमकोडो आ.बा.केन्द्र, बागनारा आ.बा.केन्द्र, हज्जूटोला आ.बा.केन्द्र, बिहरीकला आ.बा.केन्द्र, लाताकोडो आ.बा.केन्द्र, दाऊटोला आ.बा.केन्द्र, सिंघाभेडी आ.बा.केन्द्र, भर्रीटोला आ.बा.केन्द्र, रैनूटोला आ.बा.केन्द्र, गुण्डरदेही आ.बा.केन्द्र, आमाटोला आ.बा.केन्द्र, जोरातराइ आ.बा.केन्द्र, राजाटोला. आ.बा.केन्द्र, सांगली आ.बा.केन्द्र, सोनसायटोला आ.बा.केन्द्र, बोईरडीही आ.बा.केन्द्र, केकतीटोला आ.बा.केन्द्र, चिखली आ.बा.केन्द्र, अरजकुंड आ.बा.केन्द्र, मालडोंगरी आ.बा.केन्द्र, पटेली आ.बा.केन्द्र, मोंगरा आ.बा.केन्द्र, देववाडवी आ.बा.केन्द्र ,भडसेना आ.बा.केन्द्र, गौलीटोला आ.बा.केन्द्र, खडखडी आ.बा.केन्द्र, मेटेपारए घोरदा, झिटिया आ.बा.केन्द्र, मुंगेशीटोला आ.बा.केन्द्र, पेंदलकुही आ.बा.केन्द्र, देवरसूर आ.बा.केन्द्र, कोरचाटोला आ.बा.केन्द्र, दोडके आ.बा.केन्द्र, खुर्सीटिकुल आ.बा.केन्द्र, नीचेकोहडा आ.बा.केन्द्र, मिरचे आ.बा.केन्द्र, कुंडेराटोला आ.बा.केन्द्र, डुमरघुचा आ.बा.केन्द्र, परसाटोला आ.बा.केन्द्र, केशालडबरी आ.बा.केन्द्र, पीपरखार आ.बा.केन्द्र, टाटेकसा आ.बा.केन्द्र, भगवानटोला आ.बा.केन्द्र, मुरेटीटोला आ.बा.केन्द्र, कुदुरघोडा आ.बा.केन्द्र, हरेेखापायली आ.बा.केन्द्र, कुदुरघोडा, चोरपानी आ.बा.केन्द्र, आडेझर आ.बा.केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
इसी प्रकार वि.ख. मानपुर अंतर्गत शिविर स्थल साल्हेभट्टी आ.बा.केन्द्र, कमकासुर आ.बा.केन्द्र, मोरचुल आ.बा.केन्द्र, दुलकी आ.बा.केन्द्र, नवागांव आ.बा.केन्द्र, खरदी आ.बा.केन्द्र, गढढ़ोमी आ.बा.केन्द्र, बोरिया मोकासा आ.बा.केन्द्र, सीतागांव आ.बा.केन्द्र, . दिघवाड़ी आ.बा.केन्द्र, सीतागांव आ.बा.केन्द्र, ढोढरी आ.बा.केन्द्र, गट्टेपायली आ.बा.केन्द्र, .ढोढरी आ.बा.केन्द्र, घोटियाकन्हार आ.बा.केन्द्र, घोटिया आ.बा.केन्द्र, घोटियाकन्हार आ.बा.केन्द्र, जक्के आ.बा.केन्द्र, कुंजकन्हार आ.बा.केन्द्र, कुंजकन्हार आ.बा.केन्द्र, जक्क आ.बा.केन्द्र, कुम्हारी आ.बा.केन्द्र, मानपुर आ.बा.केन्द्र, कहडबरी आ.बा.केन्द्र, मदनवाड़ा आ.बा.केन्द्र, कोंदाबोड़ी नेडग़ांव आ.बा.केन्द्र, मदनवाड़ा आ.बा.केन्द्र, कोंदाबोड़ी नेडग़ांव आ.बा.केन्द्र, खुर्सेखुर्द आ.बा.केन्द्र, कहगांव आ.बा.केन्द्र, खुर्सेखुद आ.बा.केन्द्र, टांगापानी आ.बा.केन्द्र, कोहका आ.बा.केन्द्र, कोहका आ.बा.केन्द्र, कोहका आ.बा.केन्द्र,पीपरखार आ.बा.केन्द्र, पीपरखार आ.बा.केन्द्र, पीपरखार आ.बा.केन्द्र, हनईकला आ.बा.केन्द्र, कोण्डे आ.बा.केन्द्र, परालझरी आ.बा.केन्द्र, परालझरी आ.बा.केन्द्र, संबलपुर आ.बा.केन्द्र, पुगदा आ.बा.केन्द्र, खडग़ांव आ.बा.केन्द्र, सरोली आ.बा.केन्द्र, सरोली आ.बा.केन्द्र, सरोली आ.बा.केन्द्र में शिविर लगाया जायेगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=15323