दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में सैकड़ो की संख्या में ग्राम सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे। समस्या के निराकरण को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। दरअसल बेमेतरा जिले के जनपद साजा अंतर्गत ग्राम सरपंच समस्या के लेकर सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया है और जल्द ही समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है।
सरपंचों का कहना है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से पंचायत में स्वीकृत विकास कार्य एवं उसके भुगतान को लेकर के रोक लगाई गई है। जिससे पंचायत में स्वीकृत सभी विकास कार्य रुकी हुई है। साथ ही जो कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। जिसके भुगतान को लेकर उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही मामले में संज्ञान लेते हुए बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने तकनीकी समस्या बताते हुए जल्द ही सप्ताहभर के भीतर समस्या समाधान करने सरपंचों को आश्वासन दिया है।