जिस किसी ने भी छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता का पैसा खाया है, ऐसे किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा। भाजपा के विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने सोशल मीडिया में किए पोस्ट में अख़बार में छपे समाचार का फ़ोटो साझा करते हुए मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार का खेल नहीं होने का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने विधानसभा में रीपा में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाये जाने का उल्लेख करते हुए ये बातें लिखी हैं। उन्होंने साय सरकार के जांच कमेटी के गठन का भी स्वागत किया है।