Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी फरार

हरिद्वार| डेस्कः हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन चल रहा था. शुक्रवार को माता सीता की खोज का प्रसंग चल रहा था. वानर दल सीता की खोज के लिए निकले हुए थे, उसी दौरान वानर बने दो कैदी मौका का फायदा उठाते हुए जेल से फरार हो गए.

कार्यक्रम खत्म होने के बाद कैदियों की गिनती की गई, तब घटना की जानकारी हुई.

अधिकारियों ने आनन-फानन में दोनों की खोजबीन शुरू की. रात भर तलाश करने के बाद भी दोनों नहीं मिले.

घटना के बाद से जेल में हड़कंप मंच गया है.

बताया गया कि फरार कैदियों में एक उत्तराखंड के रुड़की निवासी पंकज है. वह हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहा था.

दूसरा यूपी के गोंडा के रहने वाला राजकुमार है. वह अपहरण के मामले में जेल में बंद था.

दोनों जेल में रखे सीढ़ी और रस्सी के सहारे दीवार फांदकर भागे हैं.

घटना के समय जेल प्रशासन के कर्मचारी रामलीला मंचन के दृश्यों को देखने में व्यस्त थे.

विभागीय और मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

जेल के अधिकारी ने जेल में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले हैं. उसमें भी दोनों कैदियों का कुछ पता नहीं चला है.

इसके बाद मामले की रिपोर्ट सिडकुल थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस और जेल प्रशासन कैदियों की तलाश में जुटा हुआ है.

दोनों कैदियों के घर में भी संपर्क किया गया है.

शनिवार को जैसे ही घटना की जानकारी डीएम कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी परमेंद्र डोभाल को हुई दोनों अधिकारी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे.

अधिकारियों ने इस घटना से जेल प्रशासन पर नाराजगी जताई है. साथ ही घटना की विभागीय और मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.

चार साल से हो रहा मंचन

बताया गया रोशनाबाद जेल में लगभग 1400 कैदी बंद है.

पिछले चार सालों से यहां रामलीला का मंचन किया जा रहा है.

नवरात्रि के पहले दिन से कार्यक्रम शुरू होता है, जो दशहरे के दिन तक चलता है.

कार्यक्रम में सभी किरदार जेल के बंदी और कैदी ही निभाते हैं.

इसके लिए कैदियों को कुछ दिन पहले से रिहर्सल करवाया जाता है.

The post जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी फरार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/ramlila-staged-in-haridwar-jail-two-prisoners-turned-into-monkeys-and-escaped-20241012/