रायपुर।राजधानी रायपुर के भाजपा जिला कार्यालय में आज भाजपा सांसद रवि किशन ने प्रेस वार्ता आयोजित की। भाजपा सांसद रवि किशन ने प्रेस वार्ता में कहा “जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी बुलडोजर यहां चलेगा और जितने भी भ्रष्टाचारी है उसे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा और वह सारे के सारे जेल जाएंगे।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा ” भाजपा के कार्यकाल में हमने जो छत्तीसगढ़ की ग्रोथ देखी वह 15 साल तक रही लेकिन 5 साल में यहां पर भ्रष्टाचार हुआ है केंद्र के हमारे मोदी जी की सारी योजनाओं से यहां के लोगों को वंचित रखा गया। केंद्र की योजनाओं से आदिवासी वनवासी किसानों युवाओ को यहां वंचित रखा गया।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा ” 3 तारीख को प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 18 लाख घरों की गारंटी दी है वह तुरंत दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जितने गारंटी दी है वह सारी गारंटी वह पूरा करेंगे। हमारे सरकार बनेगी तो प्रदेश में ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में बहुत सारे घोटाले हुए हैं सरकार के कई अधिकारी आज जेल में है 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूट के बर्बाद कर दिया है सरकार ने छत्तीसगढ़ के भोले लोगों के साथ धोखा किया है।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा “कल जहां भी मैं प्रचारक हूं मैं गया जनता चिल्ला के कह रही थी। महादेव एप्लीकेशन का घोटाला 3 दिन पहले महादेव एप्लीकेशन के मालिक ने वीडियो जारी किया उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिया है इससे पूरे देश में हाहाकार मचा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। कल के वोटिंग में जो हमें फीडबैक आ रहा है भाजपा जीत रही है। जहां हम 2018 में नहीं जीते थे वहां भी हमारा प्रत्याशी चुनकर आ रहा है।”
17 नवंबर को कांग्रेस बुरी तरह हारेगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी