भोपाल
राजधनी भोपाल मे पहली बार राज्य स्तरीय मसूरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार को मेज़बान गार्डन लम्बा खेड़ा बैरसिया रोड़ भोपाल मे संपन्न हुआ
जिस मे देश भर के मंसूरी समाज के पदाधिकारीयो ओर प्रदेश के प्रत्येक जिले से समाज के जिम्मेदार समाज जन जुड़ कर समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया मंसूरी कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए जमीअतुल मंसूर के प्रदेश प्रभारी जाहिद मंसूरी ने बताया की सभी जिलों के समाज हित मे काम कर रहे जिम्मेदारों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर समाज के सामाजिक ओर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई जिस मे एहम फैसले लिया गया।
मंसूरी समाज उसी को वोट जो पार्टी मंसूरी समाज को करेगी सपोर्ट
सभी जिलों से समाज हित मे कार्य करने वालो को चिन्हित कर एक कोर कमेटी का गठन किया जायेगा जिसमें ऐसे नौजवानों भी शामिल किया जाएगा जिन को राजनीतिक इंटरेस्ट है साथ ही शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर फिजूलखर्ची को रोकने मुद्दों पर भी कमेटी काम करेंगी व मंसूरी जकात फेडरेशन भी बनेगा। वहीं बीना दहेज के होगी शादियां तथा पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए समाज के काबिल लोगों का चयन कर समाज का परामर्श केंद्र बनाए जाएंगे।
जिससे लोग पुलिस करवाई से बच सकें ओर परिवार टूटने से बच सके , जाहिद मंसूरी ने बताया कि इस मंसूरी कान्फ्रेंस मे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल साहब, पूर्व मंत्री आरए उस्मानी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय व कोऑर्डिनेटर नसीम खान मंसूरी ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ओसाफ शाह मीरा खुर्रम राष्ट्रीय मुस्लिम संघ अध्यक्ष सूफी मुशाहिद ख़ान चिश्ती राष्ट्रीय मुस्लिम मंच इंदौर मालवा के फारूक मंसूरी अल्पसंख्यक विभाग जिला विदिशा के अध्यक्ष अंसार खान मंसूरी के अलावा बड़ी संख्या में मंसूरी समाज के लोग इस आयोजन शामिल हुए इस कार्यक्रम मे निर्णय लिया गया की समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी के माध्यम से मांग की जाएगी के राजधानी भोपाल मे मंसूरी समाज का भव्य भवन ओर धुनकर आयोग का गठन किया जाए। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव मे संख्या के आधार पर मंसूरी समाज के राजनीतिक लोगों को प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों हिस्सेदारी दें।
The post जो पार्टी करेगी मंसूरी समाज की सपोर्ट मंसूरी समाज करेगा उसी को वोट: जाहिद मंसूरी appeared first on .