कबीरधाम। सामाजिक गुरु दुर्गे भगत के द्वारा झंडा निकले जाने के मामले ने कवर्धा में तूल पकड़ लिया हैं। सैकड़ो की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग थाने पहुंचे और दुर्गे भगत की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। मामला गर्माता देख मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे। उन्होंने भीड़ को समझाइस भी दी हैं लेकिन इस समझाइस का कोई फायदा नहीं हुआ उलटे भीड़ और उग्र हो गई।
इलाके में तनाव बढ़ता पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और फिर भोरमदेव थाने के आसपास बेरिकेडिंग शुरू की लेकिन गुस्साई भीड़ ने लाठी-पत्थर से पुलिस पर ही हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं की भीड़ के इस हमले से कवर्धा के एसपी लाल उमेद सिंह खुद भी घायल हो गए जबकि कई और पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची हैं। मौके पर बड़े संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।