Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
झारखंड चुनावः महिलाओं को 30 हजार सालाना, 450 में गैस

रांची| डेस्कः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

इस चुनावी घोषणा पत्र में तीनों दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने कई बड़े वादे किए हैं.

इस घोषणा पत्र को ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम दिया गया है. झारखंड में अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन का वादा किया गया है.

महिलाओं के लिए ‘मंईयां गारंटी’ का ऐलान किया गया है. इसके तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. यानी 30 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा.

इसके अलावा इस घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की बात की गई है.

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे.

 घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें

1. मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी.

2.सामाजिक न्याय की गारंटी के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समेत अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का वादा. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा.

3.खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत सरकार प्रति व्यक्ति सात किलो राशन वितरण करेगी. राज्य के हर गरीब परिवार को 40 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा.

4.रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी के तहत 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी-रोजगार का वादा. साथ ही 15 लाख रुपये तक पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा की गारंटी.

5.शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा. रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे.

6. किसान कल्याण गारंटी के तहत सरकार ने किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा किया है. लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी और साल जैसे बीजों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गारंटी.

7. गारंटी 1932 आधारित खतियान की- 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण का वादा किया गया है.

The post झारखंड चुनावः महिलाओं को 30 हजार सालाना, 450 में गैस appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/jharkhand-elections-30-thousand-per-year-for-women-gas-for-450-20241105/