रांची। झारखंड में नक्सलियों के साथ संघर्ष में एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम पांच जवान घायल हो गए. फिलहाल, एक निकासी अभियान शुरू किया गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाका में एक आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए।
घायल जवान चाईबासा पुलिस की कोबरा बटालियन के हैं। धमाका उस वक्त किया गया जब सीआरपीएफ के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। हताहतों की संख्या नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुई जिसमें सुरक्षा बल घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा है.