रांची | संवाददाता: झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये और बीए, एमए पास बेरोजगारों को 2000 रुपये दिए जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने आज रांची में भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए यह वादा किया.
अमित शाह ने कहा, “भाजपा आज एक चुनावी संकल्प पत्र लेकर आई है. झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है.”
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “घुसपैठियों को आपने (हेमंत सोरेन) पनाह दी है. घुसपैठियों में आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है.”
गृह मंत्री ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे.”
अमित शाह ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा, “झारखंड में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में 29 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है.”
एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी झारखंड के सारे भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजेगी.”
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देगी.”
अमित शाह ने कहा कि “अगर लोकसभा चुनाव की गणना को ध्यान में रखा जाए तो एनडीए झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 में से 52 सीटें जीतेगी.”
# आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास किया जाएगा.
# जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाया जाएगा.
# झारखंड की माताओं-बहनों को ‘गोगो दीदी योजना’ के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपए दिए जाएंगे.
# दीपावली और रक्षाबंधन पर एक एक गैस सिलिंडर मुफ्त और गैस का सिलिंडर 500 रुपये की कीमत पर दिया जाएगा.
# 5 साल के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों को पैदा किया जाएगा.
# करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे.
# झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे.
The post झारखंड में भाजपा महिलाओं को देगी हर महीने 2100 appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.