टी-20 वर्ल्डकप के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार हो गई है। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने मंगलवार को भारतीय टीम घोषित कर दी। 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने मंगलवार को BCCI सचिव जय शाह के साथ मीटिंग के बाद टीम का ऐलान किया।
IPL 2024 में अपने बल्ले से करामात दिखा रहे संजू सैमसन को इसका सुखद परिणाम मिला है और वो ऋषभ पंत के साथ टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर चुने गए हैं। तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर कैटेगरी में हार्दिक पंड्या के साथ शिवम दुबे कमान संभालेंगे, वहीं शुभमन गिल और रिंकू सिंह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। लेकिन ये ट्रैवलिंग रिज़र्व का हिस्सा होंगे।
बल्लेबाज़ : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन
तेज़ गेंदबाज़ : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
ऑलराउंडर : हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर : कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
रिज़र्व प्लेयर : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश ख़ान