महासमुंद। जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बकाया राशि नहीं देने पर नगर पालिका के कर्मचारी ने बकायेदारों के घर के सामने धरने में बैठकर हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की। नगरपालिका कर्मचारियों का कहना है कि बकाया राशि नहीं पटाने पर उनका पेमेंट नहीं आ रहा है। जिसके लिए इस तरीके का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लगभग साढे चार करोड रुपए बकाया है ।
पूरा मामला महासमुंद नगर पालिका का है। पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका के रहवासी जलकर संपत्ति कर टैक्स की राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिसके वजह से नगर पालिका के कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिल पाया है जिसके चलते उन्होंने जितने भी नगर नगर पालिका में बकायादरों के घर के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि महासमुंद नगर पालिका में 4:30 सौ करोड़ रूपया से ज्यादा का टेक्स्ट लेना बाकी है जिसके चलते वहां के कर्मचारियों को पेमेंट नहीं मिल पा रहा है ।