रायपुर। जम्मू कश्मीर दौरे से सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौट चुके हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि असंभव सा काम राहुल गांधी ने किया है। सभी वर्ग के लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया। काफी सफल यात्रा रही। जब पुलिस सुरक्षा दे नहीं पाई तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सुरक्षा दी। केंद्रीय बजट कल पेश होगा क्या उम्मीदें हैं।छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेनें बंद कर दी गई थी जगदलपुर के लिए नई ट्रेन चालू हो लोगो का डिमांड है। ऐसे भी रेल बजट तो बंद हो गया है।
लगातार ट्रेन रद्द हो रही है और रेलवे स्टेशन बिक रहा है। नगरनार स्टील प्लांट न बिके इसके लिए पहल भी की। छत्तीसगढ़ के कोयले के रियल्टी का पैसा है जीएसटी का पैसा है। सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। कोयले की रियल्टी 2014 के बाद से बढ़ा नहीं है। जबकि कहा गया था कि हर 3 साल में रॉयल्टी बढ़ाई जाएगी।
इस साल सफलतापूर्वक आप लोगों ने धान खरीदी की है क्या कहेंगे। धान खरीदी काफी व्यवस्थित रूप से चला। न बरदाने में कमी आई। 4 साल से लगातार रिकॉर्ड बनते रहे। सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देता हूं।