आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले में खुद को आर्मी का जवान बताकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मां की तबीयत खराब होने का बहाना कर 3 लाख रुपए की ठगी की थी। बता दें कि एसपी लाल उमेद सिंह के द्व्रारा जिले के मकान मालिकों को पहले ही आदेश दिया गया था। इस आदेश के मुताबिक किराए पर रहने वाले किराएदारों का नाम व पता भरकर फॉर्म को थाने में जमा करें।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 3 निवासी प्रार्थी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। उसने अपनी शिकायत में बताया कि सितंबर 2023 में एक व्यक्ति उसके पास आया। खुद को आर्मी का फौजी बताया और शंकरगढ़ में नौकरी करने की बात कही। अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया। जिसके बाद हमने उसे मकान किराए पर दे दिया। इस बीच हमारे परिवार के साथ काफी घुल मिल गया। एक दिन उसने मुझे बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है, उसे पैसों की जरूरत है। यह बोलकर उसने मुझसे 3 लाख रुपए की ठगी कर ली। 28 नवंबर को पता चला कि उसका नाम शेखर कुमार दुबे नहीं। उसकी वास्तविक पहचान मुस्ताक अंसारी पिता सलामत खान (39) है, जो बिडाण्डा जिला गढ़वा झारखंड का निवासी है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर तत्काल थाना राजपुर पुलिस ने आरोपी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया। आरोपी मुस्ताक अंसारी से ठगी की रकम, 1 नग प्लसर मोटर सायकल कीमती 1,50,000.00 रुपये और 2 नग मोबाइल कीमत 50 हजार रुपये को जप्त किया गया। कुल 2,00000.00/ रुपये का जप्ती किया गया है,। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, दीपचंद सिंह, आर. संजय जायसवाल, शैलेन्द्र तिवारी, लखेश्वर पैकरा, जनकधारी सेन, सैनिक सुशील यादव का विशेष योगदान रहा ।