दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घर में दादी और पोती की निर्मम हत्या हो गई. दोनों का खून से लथपथ शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. आशंका जताई जा रही है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय घर के बाकी लोग सो रहे होंगे. मृतक दादी का नाम राजबती साहू है जिसकी उम्र 62 साल है. पोती का नाम सविता साहू है जिसकी उम्र 17 साल है.
घर के अलग अलग कमरों में मिली दो लाश: हत्या का खुलासा सुबह हुआ जब घर के बाकी लोग सोकर उठे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर की बुजुर्ग और बच्ची की लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी. दोनों की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली. पोती के दोनों पैर बंधे हुए थे. घर में दो लाशों को देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच: हत्या की सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्कॉवायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. पुलगांव और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
.दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घर में दादी और पोती की निर्मम हत्या हो गई. दोनों का खून से लथपथ शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला. इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. आशंका जताई जा रही है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय घर के बाकी लोग सो रहे होंगे. मृतक दादी का नाम राजबती साहू है जिसकी उम्र 62 साल है. पोती का नाम सविता साहू है जिसकी उम्र 17 साल है. घर के अलग अलग कमरों में मिली दो लाश: हत्या का खुलासा सुबह हुआ जब घर के बाकी लोग सोकर उठे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर की बुजुर्ग और बच्ची की लाश घर के अंदर पड़ी हुई थी. दोनों की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली. पोती के दोनों पैर बंधे हुए थे. घर में दो लाशों को देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच: हत्या की सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्कॉवायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. पुलगांव और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.