श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में चल रहे हाउसबोट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें तीन सैलानियों की जलकर मौत हो गई. आग से करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जले हाउसबोट से तीन शव बरामद किए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि घाट संख्या नौ के पास जले हुए शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान की जा रही है. मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि तीसरे का अब तक पता नहीं चल सका है.
अधिकारियों के मुताबिक, आग से पांच हाउसबोट और उनसे जुड़ी इतनी ही संख्या में झोपड़ियां जल गईं. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. अपने ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक मूल्य के लिए जाने जाने वाली कुछ हाउसबोटें आग लगने के समय झील के किनारे खड़ी थीं. आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन सेवा विभाग की विशेष टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया जा सका.