दुर्ग। भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के चेहरे पर लाल चींटियों के रेंगने के मामले में कठोर कार्रवाई की गई है। CMHO द्वारा इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आदेश जारी किया गया।
चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरियल अस्पताल नेहरू नगर भिलाई में भर्ती मरीज रामा साहू (69 वर्ष) निवासी वार्ड-41 सुभाष नगर दुर्ग के चेहरे पर लगी पट्टी में चीटियां होने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया। मरीज के परिजनों द्वारा दिए गए वीडियो को देखने के बाद कलेक्टर के आदेश पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आरके खण्डेलवाल, नोडल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दुर्ग एवं डॉ. चंदर बाफना मेडिकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग को जांच हेतु निर्देशित किया गया।
जांच टीम ने पाया कि ड्यूटी में उपस्थित स्टॉफ नर्स एलिन राम, अटेण्डेट मानसिंह यादव एवं युगल किशोर वर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया एवं ड्यूटी पर रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु चन्द्राकर (बीएएमएस) द्वारा भी अपने चिकित्सकीय कार्य में लापरवाही की गई है। अधिकारियों द्वारा संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके बाद चंदूलाल अस्पताल के डॉक्टर सहित 4 की सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया।
इस गंभीर मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटीरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु चन्द्राकर तथा स्टॉफ, नर्स एलिन राम अटेण्डेट मानसिंह यादव, युगल किशोर वर्मा की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का आदेश संचालक चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल को दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…