राजनांदगांव:- डॉ० कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल में लेखा यदु को प्रसव हेतु दिनांक २४/११/२०२२ को भर्ती कराया गया था, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० सुरभी मोहबे की अनुपस्थिति में रात्रि ११-१२ बजे के मध्य लेखा यदु का डॉ० सुरभी मोहबे के छोटे भाई सौरभ मोहबे द्वारा लापरवाही पूर्वक प्रसव कराया गया । जिससे लेखा यदु का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो जाने के साथ ही नवजात शिशु की मृत्यु कारित हो गयी। जिस कारण लेखा यदु का गर्भाशय ऑपरेशन कर निकालना पड़ा। डॉ० सौरभ मोहबे द्वारा की गयी लापरवाही के कारण लेखा यदु के पेट के भीतर टॉक्सीन्स विकसित हो रहे है तथा गर्भाशय के रिक्त स्थान में कैंसर विद्यमान होने की संभावना बन रही है। जिसके लिए डॉ० सुरभी मोहबे और उसके छोट भाई सौरभ मोहबे पूर्णरूप से जिम्मेदार है। उक्त डॉक्टरों पर आज पर्यन्त कार्यवाही नहीं होने से समाज में रोष व्याप्त है।जिला सर्व यादव समाज राजनांदगांव आपसे अपील करता है कि,यथा सम्यावधि ७ दिवस के भीतर उपरोक्त दोनों डॉक्टरों पर कार्यवाही करते हुए उक्त हॉस्पिटल बंद किया जावे कार्यवाही नहीं किये जाने की स्थिति मेें जिला सर्व यादव समाज राजनांदगांव कम्रबद्ध उग्र आंदोलन करने हेतु तत्पर रहेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व शासन की होगी।इस पर कार्यवाही करने के लिए २५० पेज का दस्तावेज कलेक्टर को सौपा है।इस ज्ञापन को सौपने के लिए पीडि़ता, लेखा यदु पति अतुल यादव, जिला सर्व यादव समाज महेश यादव,ठेठवार समाज अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, रितेश यादव, मनोहर यादव, शिवानंद मेघराज यादव , जितेन्द्र यादव, खिलावन (बोड्डा)यादव, जितु यादव, नरसिंग यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, अधिक संख्या में यादव समाज की उपस्थित थे। उक्त जानकारी रितेश यादव ने दी
The post डॉ० कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर कार्यवाही appeared first on .