डोगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ मतदान केंद्र 140 पर शादी के जोड़े में मतदान करने सरदार अमृत सिंह पहुंचे । सरदार अमृत सिंह ने शादी के जोड़े में दुल्हा बनकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मताधिकार का उपयोग किया। पहले मतदान, फिर विवाह का संदेश देकर अपने मतदान के कर्तव्य के प्रति उनके और परिवार की जागरूकता सराहनीय है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान हो गया है।