रायपुर। राजस्व विभाग में 19 तहसीलदारों व 19 नायब तहसीलदारों के तबादले किये गए हैं। तहसीलदार मनीषा साहू को बिलासपुर से जांजगीर भेजा गया है तो वही तहसीलदार हितेश साहू को रायगढ़ से बिलासपुर लाया गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार अतुल वैष्णव को बिलासपुर से सक्ति भेजा गया है तो वही नायब तहसीलदार राहुल कौशिक को मुंगेली से बिलासपुर लाया गया है।न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे
camscanner-10-01-2022-1401-1-1166016
camscanner-10-01-2022-1359-3-1-1166015
The post तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के तबादलें, देखें पूरी लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.