नितिन@रायगढ़। दोपहर करीब दो बजे तहसील कार्यालय रायगढ़ भवन के बाहर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी आ पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार रायगढ़ पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया और कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करने लगे।
युवा कांग्रेसियों की उग्रता को देखते हुए तत्काल सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल आ पहुंचा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाईस देते हुए संबंधित विषय में एसडीएम रायगढ़ से बात करने की पहल की। तब जाकर युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारी सदस्य शांत हुए।
भूमि स्वामी भूखंड में निर्माण से जुड़ा है मामला
इधर घटना को लेकर एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने बताया कि मामला संगीतराई वार्ड में स्थिति एक भूमि स्वामी भूखंड में निर्माण से जुड़ा है। कांग्रेसियों का आरोप है कि संगीतराई की शासकीय भूमि पर बड़े पैमाने में अवैध निर्माण हो रहा है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने उक्त निर्माण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का आवेदन दिया था। जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई। उलट जिला उपाध्यक्ष पर पैसे लेने का झूठा आरोप मढ़ दिया गया।
राजस्व टीम ने निरीक्षण कर निर्माण को बताया वैध
वहीं जानकारी मिली है कि उनकी शिकायत के बाद तहसीलदार रायगढ़ लोमश मिरी के निर्देश पर बनी राजस्व टीम ने निरीक्षण कर निर्माण को वैध बताया था। इधर अपनी ही भूमि पर निर्माण करवा रहे भूमि स्वामी धूपचन्द यादव ने लिखित शिकायत पेश कर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पर निर्माण के एवज में दो लाख रुपए की अवैध उगाही का आरोप लगाया। पीड़ित भूमि स्वामी का कहना है,”कि युवा कांग्रेसी नेता आशीष यादव और उसके सहयोगियों ने उसके वैध निर्माण को गलत बताते हुए निर्माणधीन मकान की दीवारें यह कहते हुए ढहा दी थी कि अगर निर्माण करना है,तो उसे दो लाख रुपए देने पड़ेंगे। घटना की शिकायत पीड़ित भूमि स्वामी ने जुट मिल थाना के अलावा तहसीलदार रायगढ़ से की थी। जिस पर जांच खुलने के डर से सत्ता पक्ष के युवा नेता प्रशासन पर दबाव बनाने का काम कर रहे है।”
एसडीएम रायगढ़ के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता सम्प
वही करीब दो घंटे तक चले उग्र प्रदर्शन के बीच सीएसपी उपाध्याय की समझाइस पर एसडीएम रायगढ़ के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमें पीड़ित पक्ष और प्रदर्शन कारी कांग्रेसियों के बीच दुबारा मौका जांच पर सहमति बनी। एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने वरिष्ठ राजस्व कर्मचारियों की टीम भेज कर दोबारा जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवा कांग्रेसियों ने तहसील कार्यालय का घेराव छोड़ा। जबकि तहसील दार लोमश मिरी ने जिला उपाध्यक्ष के विरुद्ध अवैध उगाही की प्राप्त शिकायत की प्रति को सार्वजनिक करते हुए कहा कि प्रशासन बिना किसी दबाव के सही और उचित कार्यवाही करेगी। आज जिस तरह से युवा कांग्रेसियों ने जांच को प्रभावित करने और अपने अनुसार प्रशासन को कार्य करने का दबाव बनाया है,वो पूरी तरह से गलत है। आशीष यादव अपने को युवा नेता कहते हुए जिस भूमि पर बन रहे मकान को जबरन तोड़ने को बोल रहे हैं,वो धूपचंद यादव की निजी जमीन है।