ताजिया विसर्जन के दौरान हंगामा मच गया. पुलिस और युवकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और युवक घायल हुए हैं. भारी पुलिसबल को इलाके में तैनात किया गया है. कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं.जुलूस में आए युवक स्टेडियम में अंदर जाने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर बहस हुई और फिर विवाद हो गया.
जानकारी के मुताबिक, नांगलोई इलाके में मौजूद सूरजमल स्टेडियम में ताजियों का विसर्जन किया जा रहा था. मौके पर पुलिसबल को भी तैनात किया गया है. तभी जलसे में आए युवकों ने स्टेडियम में अंदर जाने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोका और स्टेडियम के गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बात पर युवक भड़क गए और पुलिसकर्मियों के साख झूमाझटकी करने लगे.
युवकों को पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आई गई और युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. माहौल बिगड़ने की जानकारी लगते ही भारी पुलिस मौके पर भेजा गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों पर लाठी चार्ज किया और उन्हें तितर-वितर किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और युवक घायल हुए हैं. फिलहाल हंगामे के चलते इलाके की सभी मार्केट को बंद करा दिया गया है पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.