शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के ग्राम जरहाडीह खालमुड़ा में गुरुवार की शाम पिता और पुत्री पास के तालाब में मछली पकड़ने गए.जिनकी डूबने से मौत हो गई. जब देर शाम तक पिता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तब पता चला कि पिता और पुत्री मछली पकड़ने गए हुए थे. लेकिन अब तक वापस नहीं आए है. उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एसडीआरएफ को सूचना दी गई, और मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रात को तालाब में ढूंढने का प्रयास किया गया. देर रात हो जाने की वजह से सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
जहां 18 घंटे बाद तालाब से पिता और पुत्री के शव को बाहर निकाल लिया गया है. इधर एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि तालाब में कीचड़ ज्यादा होने की वजह से फस गए थे. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।