भोपाल
मप्र के चार आईपीएस अफसर इसी माह सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद इसी माह प्रदेश के दो और अगले माह एक आईपीएस इस तरह दो माह के भीतर प्रदेश के तीन आईपीएस अफसरों को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस माह चार आईपीएस डीजी होमगार्ड पवन जैन, स्पेशल डीजी पीएचक्यू मुकेश जैन, एडीजी जेएनपीए सागर सुशोभन बैनर्जी और कमांडेंट शिवपुरी अनीता मालवीय सेवानिवृत्त होने जा रहे है। दो अफसरों को इस माह के अंत में या एक अगस्त को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा। अगस्त में एडीजी नारकोटिक्स एसडब्ल्यू नकबी और एडीजी विजलेंस सुषमा सिंह स्पेशल डीजी बनेंगे।
नकबी स्पेशल डीजी के पद पर केवल एक माह रहेेंगे और सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद वीके माहेश्वरी को स्पेशल डीजी बनाया जाएगा। इसके आदेश एक सितंबर को हो जाएंगे। इस तरह दो महीने के भीतर तीन आईपीएस स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगे।
The post तीन आईपीएस जल्द बन जाएंगे स्पेशल डीजी, इस माह रिटायर हो रहे चार अफसर appeared first on .