मुंबई। दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है। मैक्वॉयरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को घटाकर नेचुरल कर दिया है और टारगेट प्राइस 800 रुपये पर फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।
इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.93 फीसदी की मजबूती के साथ 854.80 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। कुछ दिन पहले 19 जून 2023 को यह एक साल के हाई 915 रुपये पर पहुंच गया था। इस वित्त वर्ष यह 34 फीसदी से अधिक और इस साल 61 फीसदी मजबूत हुआ है।
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट मुताबिक पिछले 19 महीने में मैक्वॉयरी ने पेटीएम को एक बार आउटपरफॉर्म और एक बार अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया है। अब शेयरों के मजबूत आउटपरफॉमेंस के बाद ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को गिराकर नेचुरल कर दिया है। इसके मुताबिक कुछ महीने के खराब प्रदर्शन के चलते लेंडर्स अपनी क्रेडिट लाइन वापस ले सकते हैं जिससे इसकी ग्रोथ पर काफी असर पड़ सकता है।
ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स ने सोमवार को एक नोट में लिखा कि इसके बैलेंस शीट के लोन पर कोई रिस्क नही है लेकिन इसके कारोबार और छवि को लेकर रिस्क जरूर बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर कंपनी को अभी बहुत कुछ करना बाकी है जैसे कि नियामकीय शर्तों के उल्लंघन से बचने के लिए एक स्वतंत्र नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड में कुछ स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति।