Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तेजी से बढ़ रहा तूफान ‘दाना’, ओडिशा में तेज हवा-बारिश शुरू

पुरी| डेस्कः चक्रवाती तूफान ‘दाना’ काफी तेजी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. यह तूफान आज यानी 24 अक्टूबर की देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा. इससे पहले ही तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा में असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां गुरुवार की सुबह भारी बारिश हुई और तूफानी हवाएं चलीं.

तूफान ‘दाना’ के प्रभाव को देखते हुए ओडिशा में गांव के गांव खाली करा लिए गए हैं. यहां के 14 जिलों के 10 लाख से ज्यादा लोगों को तटीय क्षेत्र से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

तूफान ‘दाना’ का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होगा. जिससे दोनों राज्यों में भारी तबाही की आशंका है.

मौसम विभाग ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

तूफान के तट से टकराने के समय इसकी गति 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है. जिसके कारण ओडिशा में तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश हो सकती है.

इस तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव पुरी और भितरकनिका के पास देखने को मिल सकता है.

10 लाख लोगों को तटीय क्षेत्र से हटाया

ओडिशा सरकार ने तूफान ‘दाना’ से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं.

राज्य के तटीय इलाकों से 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है.

इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक सभी उड़ानें रोक दी गई हैं.

इधर साउथ ईस्ट रेलवे ने भी 150 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं.

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगा.

जिसके चलते यहां का मौसम भी बदल जाएगा.  मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

इससे अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन 25 ले 27 अक्टूबर तक हल्की से मध्य बारिश हो सकती है.

इस दौरान यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका व्यक्त की गई हैं.

बस्तर में रहेगा ज्यादा असर

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर में सबसे ज्यादा हो सकता है.

बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को मौसम बदलेगा.

इस दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी.

तूफान को देखते हुए यहां प्रशासन अलर्ट हो गया है.

यहां गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 अक्टूबर को बिजली गिर सकती है.

इसी तरह 26 अक्टूबर को बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

27 अक्टूबर को प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के कुछ हिस्सों में बिजली गिर सकती है.

The post तेजी से बढ़ रहा तूफान ‘दाना’, ओडिशा में तेज हवा-बारिश शुरू appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/storm-dana-growing-very-fast-strong-wind-and-rain-start-in-odisha-20241024/