गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले से डोंगरगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार से कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरमुंदा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक फोर्ड कंपनी की सफेद कार वाहन क्रमांक CG 07 BR 6653 ने मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स चालक तेजराम मांडवी जो बछेराभाठा (डोंगरगढ़ )का निवासी है। जो अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 R 2759 से अपने घरेलू काम से राजनांदगांव जाने के निकले थे। अचानक तेज रफ्तार से आये कार ने मुरमुंदा चौक के पास अचानक कार के अनियंत्रित होते ही मोटरसाइकिल चालक को ठोक दिया। जिससे मोटर चालक के पैर में गम्भीर चोट आया है। कार चालक वाई आर दामले जो भारतीय स्टेट बैंक डोंगरगढ़ में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है ।उनके द्वारा तुरंत रुक कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरमुंदा में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। सुबह के समय होने के कारण डॉक्टर के टीम ने इलाज कर थोड़े समय के बाद डॉक्टर निमेश जोशी पहुंचकर नाजुक स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव के लिए रेफर कर दिया गया।