मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
यह पूरा मामला जिले के मीरापुर थाने का है। जहां, रामराज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर में हो गई। इस हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी अनंगपाल की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृत अधिकारी के परिजनों तो सूचित किया।
मीरापुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अनंगपाल जानसठ में तैनात थे। जानसाठ समय रामराज मार्ग पर वो सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। इधर, मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।