शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन मेटाडोर और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन व्यक्तियों की घायल होने की सूचना मिलने पर तत्काल कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के आपात सहायता टीम मौके पर पहुंच कर तत्काल व्यवस्था उपलब्ध कराई कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचकर तीनों घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज का आदेश दिया।
वही पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि एक की स्थिति गंभीर है। बाकी दो लोगों का इलाज चल रहा है और वाहन को नाके बंदी कर जप्त कर लिया गया उस पर कार्रवाई की जा रही है