नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की रफ़्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन तेज़ रफ़्तार के कारण हादसों की घटना सामने आती ही रहती है। रतनपुर के बीएलटी कॉलेज के पास, नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर को बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है, जिसमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। प्राप्त जानकारी के अनुसार- बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।