नितिन@रायगढ़। नवरात्रि प्रारंभ होने के अलावा आने वाले दिनों में अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर जिला पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी पूरी कर ली हैं। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के विविध कार्यक्रम प्रस्तावित हैं,जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस अधिकारियों को विजुअल पेट्रोलिंग के साथ शहर में पाइंट ड्यूटी बढाकर शाम के समय सभी एरिया में पैदल गश्त कराने का निर्देश दिया गया है।
निर्देशों के पालन में व्यवस्था की जांच पर आज शाम एडिशनल एस पी संजय महादेवा एवं सी एस पी अभिनव उपाध्याय स्वयं शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों में कोतवाली पुलिस के साथ फुट पेट्रोलिंग किया गया । पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा भी मौजूद थे। पेट्रोलिंग दौरान सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखे एवं अव्यवस्थित दुकानों, बेतरतीब पार्किंग को देखकर अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान संचालक को सड़क पर से सामान हटाने तथा यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिया गया है। वहीं यातायात पुलिस भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सड़क पर खड़ी वाहनों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है ।