दरगाह के पास एक 4 मंजिला इमारत गिर गई. इसके मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना दरगाह के गेट नंबर-5 के पास की है. यहां अचानक एक इमारत भरभराकर गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पुलिस की अतिरिक्त टीम और बचाव दल मौके पर बुलाया गया है.हादसा राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर दरगाह के पास हुआ है.