Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दशहरा अवकाश के बाद कल से हाईकोर्ट में लागू होगा नया रोस्टर
हाईकोर्ट

रायपुर। दशहरा अवकाश के बाद सोमवार 10 अक्टूबर से खुल रहे हाईकोर्ट में नया रोस्टर लागू होगा। जिसके अनुसार अब तीन डिवीजन बेंच होंगे। डिवीजन बेंच एक चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी और जस्टिस संजय अग्रवाल की होगी।

यह कोर्ट रेंट कंट्रोल ट्रिब्यूनल के मामलों को छोड़कर डिवीजन बेंच में लाए गए सभी रिट मैटर, पीआईएल, रिट अपील, रिट पिटीशन, हेबियस कार्पस, टैक्स और टैक्स अपील मामलों की सुनवाई करेगी।

दूसरी डिवीजन बेंच जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की होगी, जिसमें डिवीजन बेंच में लाए गए सभी सिविल मैटर, कंपनी और कमर्शियल अपील और रेंट कंट्रोल ट्रिब्यूनल के मामलों की सुनवाई होगी। तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के. अग्रवाल व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी होंगे जो सभी क्रिमिनल मैटर सुनेंगे।

चीफ जस्टिस की स्पेशल सिंगल बेंच में आर्बिट्रेशन और कॉंसिलेशन एक्ट व लाए गए अन्य मामले दोपहर बाद सुने जाएंगे। जस्टिस गौतम भादुड़ी की स्पेशल बेंच में रुके हुए मामले दोपहर बाद सुने जाएंगे। जस्टिस संजय के अग्रवाल की स्पेशल बेंच में दोपहर बाद क्रिमिनल और सिविल के ट्रांसफर पिटीशन की सुनवाई होगी। जस्टिस पी. सैम कोशी की स्पेशल सिंगल बेंच में सेकेंड अपील, फर्स्ट अपील और कंपनसेशन के मिसलिनियस मामले सुने जाएंगे। जस्टिस संजय अग्रवाल की स्पेशल बेंच में सन् 2011 तक के क्रिमिनल रिवीजन मामले तथा रुके मामले सुने जाएंगे।

जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की सिंगल बेच द्वितीय में रिट पिटीशन (सी, एल) तथा 2006 तक के रिट पिटीशंस सुने जाएंगे। इसके अलावा अन्य सिविल मैटर जो दूसरे किसी सिंगल बेंच में नहीं रखे गए हैं, सुने जाएंगे। सिंगल बेंच तृतीय बेंच में जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू रिट पिटिशन (टी, एस) सन् 2015 से सुनेंगे।

सिगल बेंच चतुर्थ में जस्टिस रजनी दुबे सीआरपीसी 438 और 439 के तहत जमानत के मामलों की पॉक्सो व एनडीपीएस को छोड़कर सुनवाई करेंगी। साथ ही दोषमुक्ति और रिहाई अपील की सुनवाई होगी। सिंगल बेंच पांच में जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास सन् 2005 तक के क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेंगे। सिंगल बेंच छह में जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी, क्रिमिनल रिफ्रेरेंस (एसबी), क्रिमिमल रिट पिटीशन, 482 सीआरपीसी तथा क्रिमिनल मिसलेनियस मामले सुनेंगे।

जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की स्पेशल बेंच में दोपहर बाद सन् 2012 से 2013 तक के क्रिमिनल रिविजन मामलों की तथा रुके हुए मामलों की सुनवाई होगी। जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की सिंगल बेंच सात में पॉक्सो व एनडीपीएस मैटर  तथा सेक्शन 14 ए के तहत एट्रोसिटी एक्ट की तथा स्पेशल कोर्ट के अलावा सीआरपीसी 438 तथा 439 के मामलों की सुनवाई होगी। इसके अतिरिक्त 2014 तक के रिट पिटिशन की सुनवाई होगी। सिंगल बेंच आठ में जस्टिस राकेश मोहन पांडेय रिट पिटिशन (227) तथा सन् 2015 तथा उसके आगे के क्रिमिनल अपीलों की सुनवाई करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/10/09/new-roster-will-be-implemented-in-high-court-from-tomorrow-after-dussehra-holiday/