गन्ने का शौक़ीन और क्षेत्र में दहशत फ़ैलाने वाले हाथी बहरादेव की मौत हो गई है। सूरजपुर वन परिक्षेत्र में वो करंट की चपेट में आ गया। वो बहुत खूंखार था और इतना उत्पाती कि- फ़सलों को भी बहुत नुकसान पहुंचाता था। उसे रोकने के लिए वन विभाग के साथ लोगों ने भी बहुत प्रयास किए, लेकिन सब धरे के धरे रह गए। वन विभाग ने बहरादेव के लिए ही जंगल में अस्थाई हाथी ट्रांजिट फैसिलिटी सेंटर भी विकसित किया था, ताकि वो वहीं रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्वच्छंद घूमने से वो करंट के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठा। बलरामपुर ज़िले के धंधापुर, रेवतपुर, दुप्पी चोरा, खोखनिया, सूरजपुर ज़िले के कल्याणपुर, मंजीरा और सरगुजा के सकालो, घघरी क्षेत्र बहरादेव के विचरण क्षेत्र थे।