नितिन@रायगढ़। शहर के अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे दिन दहाड़े बैंक लूट,उठाई गिरी,जानलेवा मारपीट और ठगी की घटना का अंजाम दे रहे हैं।
आश्चर्य जनक बात यह है कि तमाम घटनाएं सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई है। अब तक घटी घटनाओं में हाल ही में axis बैंक से करोड़ो की लूट और बैंक आफ बड़ौदा आफ बड़ौदा से लाखों रुपए की उठाई गिरी के बाद आज दोहपर 12/12.30 बजे के बीच में मार्केट से लौटते वक्त डाक्टर रूपेंद्र पटेल अस्पताल के ठीक सामने दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला के अंधविश्वास का फायदा उठाते हुए उनके शरीर में पहने करीब एक लाख रु के आसपास के गहने उतार लिए। इससे पहले महिला कुछ समझ पाती वे दोनो ठग घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए।
घटना को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी सनीप रात्रे ने बताया कि पीड़िता माधुरी श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने उक्त घटना को जांच में लिया है। रूपेंद्र पटेल अस्पताल के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस देख रही है। जिससे आरोपियों की शिनाख्त हो जाए। महिला के बताए अनुसार दो ठग जो सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए बाइक में उनके सामने आए और कहा कि आपके माथे में देवी चढ़ी है ये अपशकुन है कहकर उनके गहने उतार लिए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी है हमारा प्रयास होगा कि जल्दी ही आरोपी पकड़ लिए जाएं।