अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई-3 थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए के लूट का शिकार हो गया। यह वारदात आज सिरसा गेट चौक से उमदा की ओर जाने वाली गौरव पथ पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास हुई है। खैरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले दो युवक भवन निर्माण के लिए सरिया खरीदने दुपहिया वाहन में रायपुर गए थे। रेट नहीं जमने पर औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के किसी फैक्ट्री से सरिया खरीदने का निर्णय लेकर रायपुर से लौट रहे थे। तभी ठाकुर पेट्रोल पंप के पास एक दुपहिया चालक ने उनको रोका और रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकला। सूचना पर भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।