नई दिल्ली 07 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने आज 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 5 फरवरी को होगा। मतगणना 8 फरवरी को होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी होगी। श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 हजार 33 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार दिल्ली के मतदाता बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेगें।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ईवीएम से छेड़छाड़, शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि और मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने दोहराया कि ईवीएम फुलप्रूफ उपकरण है और इसके मतदान डेटा को बदलना असंभव है।
चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता हैं जिसमें 83 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं जो उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 1 लाख से अधिक मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 2 लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जहां 62 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
The post दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 05 फरवरी को appeared first on CG News | Chhattisgarh News.