रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से लौट आए हैं। उन्होंने लैटते ही भाजपा नेताओं पर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि भाजपा के 14 विधायकों का टिकट पक्का नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल से मैंने कहा था कि वह जबरदस्ती नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टिकट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
बता दें शनिवार को उन्होंने यह बयान मनेंद्रगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया को दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में टिकट को लेकर भाजपा ने चुनावी सर्वे शुरू कर दिया है। इसके लिए दिल्ली से एक टीम भी छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंची है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है। जनगणना ही आरक्षण का आधार है। उन्होंने आगे कहा कि जनगणना के बाद यदि संख्या अधिक होगी तो जातियों को उस हिसाब से लाभ मिलेगा। इसके लिए जनगणना जरूरी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर