रायपुर। नवा रायपुर में एआईसीसी अधिवेशन स्थल का नाम कांग्रेस नेता स्व. मोतीलाल वोरा के नाम पर रखा जाएगा। आज सुबह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर और कोषाध्यक्ष पवन बंसल रायपुर पहुंचे। वे सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी शैलजा के साथ अधिवेशन स्थल गए, और तैयारियों को देखा। इस मौके पर मुख्य डोम का नाम दिवंगत कांग्रेस नेता “मोतीलाल वोरा” के नाम पर करने का ऐलान किया गया।
गौरतलब है कि अखंड मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्व. मोतीलाल वोरा AICC के कोषाध्यक्ष थे और सोनिया गांधी परिवार के काफी नजदीक रहे। जीवन के आखिरी दौर में भी वे कांग्रेस की सेवा में लगे रहे। यही वजह है कि उनकी स्मृति को बनाये रखने के लिए AICC के सभास्थल का नामकरण उनके नाम पर ही करने का फैसला किया गया है।