10.04.24| छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मुरूम खदान में बस के गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 मरीजों का इलाज अभी एम्स में चल रहा है. हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दुर्घटना बहुत दुखद है. इसमें 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और इतने ही लोग घायल हैं. 10 मरीज एम्स में भर्ती हैं, मैं उन्हें देखने यहां आया हूं. कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला किया है। कंपनी के साथ-साथ सरकार भी घायलों के इलाज का ख्याल रख रही है।” इसके बाद साय चुनाव प्रचार के लिए पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मंडला के लिए रवाना हो गए। इस बीच, राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना का जायजा लिया।