नई दिल्ली -सलमान खान के साथ वीर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने फैन्स को करवा चौथ की बधाई दी है. जरीन खान का बधाई देने का अंदाज कुछ इतना खास है कि फैन्स भी हैरान रह गए हैं. जरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘हैप्पी करवा चौथ.’ लेकिन इस पोस्ट में यह तस्वीर दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं. जरीन खान ने लाल जोड़ा पहुना हुआ और दुल्हन जैसी लग रही हैं. उनकी इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. जरीन खान के फैन उनकी इस फोटो की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं, ‘माशाअल्लाह.’ वहीं एक फैन ने लिखा है, हैप्पी करवा चौथ. इस तरह उनकी इस फोटो को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. वैसे भी करवा चौथ के इस मौके पर उनकी यह तस्वीर एकदम शानदार है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सुपरस्टार सलमान खान के अपॉजिट 2010 में वीर के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अक्सर 2, हाउसफुल 2, वजह तुम हो और हेट स्टोरी 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि बॉलीवुड में कई फिल्में करने के बावजूद भी वह अपना करियर यहां सही से नहीं जमा सकीं.
The post दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजीं जरीन खान, फोटो शेयर कर बोलीं… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.