रायपुर : रायपुर जिले में चोरी की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वहीं बीते 10 मई को 2 अज्ञात लोगो के द्वारा दोपहिया वाहन चोरी क्र लिया गया था। वहीं चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार क्र लिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बड़े मुनगी में रहता है तथा खेती किसानी का काम करता है। 10 मई। को प्रार्थी का रिश्तेदार निवासी पड़कीडीह बलौदा बाजार का मेहमान अपनी दोपहिया वाहन से उसके घर आया था।
जिसके पश्चात् रात्रि लगभग 08.30 बजे प्रार्थी तथा उसका रिश्तेदार चंदखुरी कौशिल्या माता मंदिर दर्शन करने गये थे जहां दोपहिया वाहन को कौशिल्या माता मंदिर के सामने खड़ी कर तथा अपना मोबाईल फोन वाहन की डिक्की में रखकर मंदिर के अंदर दर्शन के लिये गये थे, रात्रि में दर्शन पश्चात् जब वापस आकर देखे तो प्रार्थी के रिश्तेदार की दोपहिया वाहन खड़े किये स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी के रिश्तेदार की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 249/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी उसके रिश्तेदार सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात अरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी मंदिर हसौद निवासी रवि गोंड को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी बलदेव यादव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करने के साथ-साथ दोपहिया वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग करना बताया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।