नितिन@रायगढ़। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे के आसपास जब केलो नदी के बाढ़ का पानी चक्रपथ में करीब 4 से 5 फीट भरा हुआ तभी अचानक एक सफेद रंग की कार जिसमे एक महिला भी सवार थी,उसे चालक ने अज्ञात कारणों से पानी में डूबा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बाढ़ की वजह से चक्रपथ के दोनों तरफ आवागमन रोकने के लिए पुलिस ने लोहे के बेरिकेट्स लगाए थे। जिसे कार चालक ने चालाकी से पार कर कार को पूरी रफ्तार से बाढ़ के पानी की तरफ ले गया।
चक्रपथ में कुछ दूर चलने के बाद कार नदी के तेज बहाव में बहने लगी। लोगों ने बताया कि सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि लोग कुछ समझ पाते या डूबने वालों की मदद कर पाते तब तक कार गहरे पानी में समाने लगी।
कार का दरवाजा खोलकर बाहर आई महिला
किसी तरह कार में सवार महिला कार का दरवाजा खोल कर बाहर आई। जिसे देख वहां खड़े लोगों ने नदी से बाहर निकाला। लेकिन कार चलाने वाला युवक कार से बाहर नहीं निकल पाया। और कुछ ही देर में सफेद कलर की बेलेनो कार जो सिंगनल चौक से मेरिन ड्राइव रोड होते हुए क्लेक्टरेट रोड की ओर जा रही थी,वह चालक समेत नदी में समा गई।
हादसे की खबर मिलते ही एस एस पी संदानंद कुमार,एसडीओपी दीपक मिश्रा चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहिरे खुद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को कार से लोगों को निकालने का निर्देश दिया।
देर रात में भी पुलिस की सर्च टीम कार और कार सवार को खोजने में लगी हुई है। समाचार लिखने तक उन्हे सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कार से किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर में निकलने वाली महिला का भी कोई अता पता नहीं चला है। वह भी मौके से फरार हो गई है। जिसके कारण कार समेत डूबने वाले व्यक्ति से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।