इंदौर
देवास में आयोजित आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स की बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मध्य प्रदेश मेयर काउंसिल का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ। संगठन के महासचिव उमाशंकर गुप्ता और मेयर काउंसिल आफ इंडिया की अध्यक्ष माधुरी पटेल ने इस अवसर पर पुष्पगुच्छ देकर महापौर भार्गव का स्वागत किया।
तिरुपति बालाजी के प्रसाद की मिलावट के विरुद्द शांति मार्च
शहर के धर्मगुरु तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी के मिलावट की कथित घटना के विरोध में एकजुट हो गए है। इसके विरोध में 25 सितंबरको श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में एकत्रीकरण दोपहर 3.00 बजे से होगा। इसके बाद श्रद्धालु एक शांति मार्च निकालकर शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धर्मसभाके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को प्रदान किया जाएगा।
ये है मांग
नागोरिया पीठाधीश्वर विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज और अण्णा महाराज ने बताया कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसलिए हम मांग करते हैं कि दोषियों को चिन्हित कर कठोर दंड दिया जाए और धर्मस्थलो की व्यवस्था में प्रशासनिक दख़लंदाज़ी भी बंद हो। सरकार को धार्मिक देवस्थानों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में पुरानी परंपरा को जीवित कर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित किया जाए। यहां के कार्यों में धर्माचार्यो को प्रधानता दी जानी चाहिए। जिन देवस्थानों का संचालन अभी किसी वजह से शासन के हाथों में है वहां भी गैरसनातनी कि नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश व्यास का कहना था कि हर जिले में सनातन धर्मरक्षण बोर्ड का गठन होना चाहिए।सरकार द्वारा हर जिले में देसी गाय की गोशाला का निर्माण कर देवालयों को संचालन हेतु प्रदान करना चाहिए।
The post देवास में आयोजित बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मध्य प्रदेश मेयर काउंसिल का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया appeared first on .