बनारस: देव दीपावली पर काशी के घाटों पर जले 12 लाख दीपक, उकेरा गया अयोध्या का राममंदिर काशी की देव दिवाली बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन काशी में देवताओं ने धरती पर उतरकर दिवाली मनाई थी. इस बार काशी की देव दीपावली का जायजा हमारे रिपोर्टर अमित सिंह ने लिया और बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. वाराणसी के बबुआ पांडे घाट पर 11 हजार दीयों से अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरत आकृति उकेरी गई. जिसका नजारा किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी था.]
वाराणसी के बबुआ पांडे घाट पर 11 हजार दीयों से अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरत आकृति उकेरी गई. जिसका नजारा किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी था. देव दीपवाली पर काशी में अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. यहां के सभी चौरासी घाटों पर 20 लाख से ज़्यादा दिए प्रज्वलित किए गए, जो काशी में देवलोक के समान एहसास करा रहे हैं.]
देव दीपवाली पर काशी में अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. यहां के सभी चौरासी घाटों पर 20 लाख से ज़्यादा दिए प्रज्वलित किए गए, जो काशी में देवलोक के समान एहसास करा रहे हैं.
काशी के सभी घाटों की रौनक दिल खुश कर रही है. यहां पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दिखाई दी. वहीं जगमग करते दीयों की रोशनी में नहाए घाट बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.]
काशी के सभी घाटों की रौनक दिल खुश कर रही है. यहां पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दिखाई दी. वहीं जगमग करते दीयों की रोशनी में नहाए घाट बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. काशी के घाटों पर जल रहे दीपकों को देखकर लग रहा है कि ऐसा लग रहा है मानो आसमान के तारों की चादर जमीन पर बिछी दी गई हो. इसके अलावा लाइटों से जगमग होते प्राचीन मंदिरों की भव्यता भी देखते ही बन रही है.]
काशी के घाटों पर जल रहे दीपकों को देखकर लग रहा है कि ऐसा लग रहा है मानो आसमान के तारों की चादर जमीन पर बिछी दी गई हो. इसके अलावा लाइटों से जगमग होते प्राचीन मंदिरों की भव्यता भी देखते ही बन रही है. देव दिवाली के मौके पर काशी में देश से लेकर विदेशों तक से लोग भगवान विश्वनाथ धाम के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं. इसलिए काशी का हर घाट श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दिया. देव दिवाली के मौके पर काशी में देश से लेकर विदेशों तक से लोग भगवान विश्वनाथ धाम के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं. इसलिए काशी का हर घाट श्रद्धालुओं से भरा दिखाई दिया.