नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस को बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर चलाने का बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्रालय के अनुसार बड़े शहरों में रहने वाले लोगों की आवागमन में सुविधा मिलेगी। वंदेभारत मेट्रो सामान्य वंदेभारत ट्रेन की तुलना में थोड़ी अलग होंगी । वंदेभारत मेट्रो उन बड़े शहरों में चलाई जाएगी, जहां पर लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन अधिक संख्या में होता है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन पूरी तरह से सफल है और लोगों को भी खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि अब तक सभी वंदेभारत ट्रेनों से 40 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. उन्होंने बताया अपनी वंदेभारत विदेशों की तुलना में भी बेहतर है । इसी को ध्यान में रखते हुए शहरों में वंदेभारत मेट्रो चलाई जाएगी । इसकी डिजाइन और टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है ।